टॉप 5 कैमरा वाले फ़ोन है इतने सस्ते की आपको यकीन नहीं होगा

दोस्तों अच्छे कैमरा की चाह किस बन्दे को नहीं होती है, और उन्ही बन्दों में से कुछ लोग सोशल मीडिया में अपने सेल्फी शेयर करते रहते है और आज हम लेकर आये है टॉप 5 कैमरा वाले फ़ोन जिनकी कीमत है मात्रा 15000 रुपए।

सबसे हमारी लिस्ट में आता है :

Oppo A57 : ओप्पो का यह नया फ़ोन है जो फरवरी में लांच हुआ था इस फ़ोन की सबसे खास बात है इसकी फ्रंट कैमरा क्यों की ओप्पो अपने यूजर को सेल्फी वाले कैमरा फ़ोन ही बेचती है। तो इस फ़ोन में आपको मिलता है 16 MP का फ्रंट कैमरा जिसका अपर्चर f/2.0 है और रियर कैमरा 13 MP का है जिसका कैमरा f/2.2 है अगर बात करे पर्फोमन्स की आपको इसमें मिलता है क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 435 और एड्रेनो 505 जो काफी अच्छा एक्सपीरियंस आपको देगा इस फ़ोन में आपको मिलता है 3 GB का रैम और इस फ़ोन की कीमत है  14,990 /-

अगर 15000 की इस मिड रेंज में आपको ड्यूल रियर कैमरा वाले फ़ोन मिल जाये तो कितनी अच्छी बात होगी

इस लिस्ट में एक फ़ोन ऐसा भी है जिसका ड्यूल रियर कैमरा आपको काफी इम्प्रेस करेगा। हम बात कर रहे है

Honor 6X : हॉनर 6X इस रेंज का ऐसा फ़ोन है जिसमे ड्यूल रियर कैमरा मिलता है इस फोन में आपको12 MP का एक सेंसर मिलता है और दूसरा सेंसर 2 MP का जिसमे फोटो काफी अच्छी और बेहतरीन मिलती है। अगर हम बात करे फ्रंट कैमरा का तो इसमें आपको मिलेगा 8 MP का सेंसर जो काफी अच्छी सेल्फी को क्लिक करता है और परफॉरमेंस के  लिए आपको इसमें किरिन 655 मिलता है जो की ओक्टा कोर बेस्ड सीपीयू है इस फ़ोन को बेहतर परफॉरमेंस के लिए आपको 3GB और 4GB का रैम दिया गया है। इसकी कीमत है 12999

MOTO G5 : मोटोरोला का यह फ़ोन अप्रैल में लांच हुआ था और  इस फ़ोन में भी आपको 13 मेगापिक्सेल का ही कैमरा मिलता है जो ऑटोफोकस, LED फ़्लैश से लैस है इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 5 MP का मिलता है और सेल्फी भी काफी अच्छी आती है। बात करे प्रोसेसर की तो आपको इसमें मिलता है स्नैपड्रैगन 430 और एड्रेनो 505 जो अपने जगह पर काफी अच्छा प्रोसेसर और GPU है। इस फ़ोन की कीमत 11,999 है।

Samsung On8 : सैमसंग के फ़ोन को अगर इस लिस्ट में शामिल न करे तो ये सैमसंग की तौहीन होगी। इस स्मार्टफोन में भी आपको 13 mp का रियर कैमराऔर 5 mp फ्रंट कैमरा दिया गया दोनों कैमरा का अपर्चर f/1.9 है अगर नजर डेल इसके प्रोसेसर पर तो यहाँ आपको मिलता है Exynos 7850 और Mali-T720MP2 GPU दिया गया है इसमें आपको 3 GB का रैम दिया गया है इस फ़ोन की कीमत 13490 है।

शाओमी के फ़ोन को सस्ते में अच्छा स्पेक्स के लिए भी जाना जाता है और यह साबित हुआ Redmi Note 4 से तो हम बात करते है शाओमी के फ़ोन का

Redmi Note 4 : इस फ़ोन की सबसे खास बात है इसका 3 वेरिएंट और बड़ी बैटरी।  इस फ़ोन को 2,3 और 4 GB के रैम वेरिएंट पर उपलब्ध कराया गया है इसमें आपको स्टोरेज भी क्रमशः 16, 32 और 64 GB दिया गया है इस फ़ोन में आपको CMOS सेंसर वाला 13 MP का कैमरा दिया गया है जो सबसे बेहतर फोटो को कैप्चर करता है इस फ़ोन में आपको 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है और स्नैपड्रगन 625 इसको एडवांस बनाती है इस फ़ोन में आपको एड्रेनो 506 दिया गया है। इस फ़ोन की कीमत है 9999, 10999 और 12999 है जो की क्रमशः है।

Comments