जियो उपभोक्ताओं के लिए मायूस करने वाली खबर है। अब आपको जियो की मुफ्त सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। TRAI के आदेश के बाद ने जियो ने समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने तक दिए जाने वाले फ्री ऑफर को वापस लेने का फैसला लिया है। TRAI ने जियो से समर सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने तक दिए जाने वाले फ्री ऑफर को वापस लेने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जियो ने इस ऑफर को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। जियो का कहना है कि वह ट्राई के आदेश का पूरी तरह से पालन करेगा। यानी ग्राहकों को जियो प्राइम टाइम में शामिल होने के लिए जो 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था अब वो नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि जियो ने पहले एलान किया था कि 31 मार्च के बाद जियो फ्री सर्विस देना बंद करेगा। इसके अलावा जियो प्राइम सर्विस लेने के लिए भी 31 मार्च आखिरी दिन था लेकिन बाद में जियो ने ये डेडलाइन बढ़ाकर 15 दिन और आगे कर दी थी। 31 मार्च की शाम को जियो ने कहा कि जो ग्राहक किसी कारण से 31 मार्च तक जियो प्राइम सर्विस नहीं ले सके हैं वो 15 अप्रैल तक 99 रूपये देकर जियो प्राइम सर्विस ले सकते हैं। इसके बाद वो जरूरत के हिसाब से 303 रूपये या कंपनी का कोई भी प्लान ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment